Janmashtami Shayari | कृष्ण जन्माष्टमी

Hindi Kavita
0

Janmashtami Shayari

Janmashtami Shayari In Hindi with Krishna Image 

Janmashtmi is an annual hindu festival that celebrates the birth of krishna. We are providing you some best janmashtmi shayari in hindi, explore them and also wish your loved ones by sharing janmashtmi shayari image in hindi.Get the latest and best janmashtmi shayari in hindi here, krishna janmashtmi also known as gokulashtmi, yadukulashtmi,

This is hindu festival celebrated in month of August, this year janmashtmi is on 18 August 2022. This festival celebrates the birth of krishna and here we are providing you janmashtmi ki shayari or shayari on janmashtmi, this festival is celebrated in many parts of india, people observe fasting, dahi handi and many more thing, you can share your janmashtmi wishes to your loved one by sharing krishna janmashtmi shayari hindi also you can download the janmashtmi shayari image and share it, explore some of the best janmashtmi par shayari, krishna janmashtmi 2022 shayari.

janmashtami-shayari

❤ जन्माष्टमी | जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ❤

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिटटी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको “जन्माष्टमी“ का त्यौहार

❤ janmashtami shayari | janmashtami shayari in hindi ❤

रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को कन्हैया जी ने,
पल भर में हल कर डाला है!! हैप्पी जन्माष्टमी

💕

माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।

❤ happy janmashtami | krishna janmashtami ❤

नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा यशोदा की आँख का तारा,
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला पीड़ा हरो हम सबकी यह विनती है,
हम सबकी अब तो दर्श दिखाओ भगवन जय हो जय नटखट नन्द लाला,
वृन्दावन का यारा तेरी सदा ही जय जय कारा !

💕

हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा,
सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती

❤ janmashtami images | happy janmashtami images ❤

कृष्णा जिनका नाम गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।

💕

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है पतवार के बिना हे,
मेरी नाव चल रही है, बस होता रहे हमेशा,
जो कुछ भी हो रहा हैं

❤ happy krishna janmashtami | krishna janmashtami images ❤

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है|
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं|
राधे राधे

💕

आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्मआष्ट्मी!

❤ janmashtami wishes | shri krishna janmashtami ❤

जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि,
श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।

💕

पीला कपड़ा किया है धारण,
मोर मुकुट भी पहना हैं,
नृत्य करे संग गोपियों के,
मुरली इनका गहना हैं
जय जय श्री राधे कृष्णा

❤ जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं | कृष्ण जन्माष्टमी ❤

कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं ।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।
जय श्री कृष्णा

💕

गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया!
शुभ जन्मआष्ट्मी!

❤ श्री कृष्ण जन्माष्टमी | बधाई कृष्ण जन्माष्टमी ❤

देखो फिर जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं,
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया

💕

कृष्णा जिसका नाम हैं,
गोकुल जिसका धाम हैं,
ऐसे भगवन को हम सबका प्रणाम हैं,
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

❤ कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं | कृष्ण जन्माष्टमी स्टेटस ❤

राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।

💕

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ दिखाया

❤ श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ❤

गोकुल में हैं जिनका वास,
गोपियों संग जो करे रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया

💕

पलकें झुकें ,
और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके,
और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नज़र,
कंहाँ से लाऊँ,
मेरे कन्हैया कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए..!!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये

❤ जन्माष्टमी | बधाई कृष्ण जन्माष्टमी ❤

राधे -राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
राधे – राधे।

💕

पल पल हर पल तुमको पुकारू,
जनम जनम से बाट निहारु,
कर दे कृपा तोपे तन मन वारू,
अपने बाग का फूल समझ कर,
प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा..

❤ कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं | janmashtami shayari in hindi ❤

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।

💕

बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में,
देखो मुरली वाला आया है,
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!

❤ janmashtami shayari | janmashtami shayari in hindi ❤

राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।

💕

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ दिखाया

❤ krishna janmashtami | janmashtami images ❤

गोकुल में हैं जिनका वास,
गोपियों संग जो करे रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया

💕

गाय का माखन,
यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।

❤ janmashtami shayari | janmashtami shayari in hindi ❤

पवित्र पर्व आज का दिन हैं,
लिया जनम हमारे कृष्णा ने,
जिसके लिए सर्वत्र ब्रह्माण्ड प्रसन्न हैं,
जय किशन, जय किशन जय घोष से विश्व धन्य हैं,
जय श्री कृष्णा !!जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!!

💕

लोगो की रक्षा करने एक उंगली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने जन्माष्टमी का पावन दिन आया
!!जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

❤ जन्माष्टमी | जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं ❤

(getButton) #text=(Shayari.Hindi-Kavita) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Hindi Shayari) #icon=(link) #color=(#2339bd) (getButton) #text=(Devotional) #icon=(link) #color=(#2339bd)

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !